
पावर ग्रिड (Power Grid) ने ट्रांसमिशन लाइन में व्यवसायिक संचालन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने 800 केवी एचवीडीसी चंपा - कुरुक्षेत्र ट्रांसमिशन लाइन के 1500 मेगावाट पोल-1 में व्यावसायिक संचालन आरंभ किया है।
बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर गुरुवार के 193.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 195.55 रुपये पर खुला, जो आज इसका उच्च स्तर भी रहा। करीब 3.25 बजे कंपनी के शेयर में 0.70 रुपये या 0.36% की बढ़त के साथ 193.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2017)
Add comment