बर्जर पेंट्स (Berger Paints) ने अपने नये संयंत्र में व्यापारिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
असम में स्थित बर्जर पेंट्स के इस संयंत्र की क्षमता प्रति वर्ष 6,600 किली/मीट्रिक टन विलायक और पानी आधारित पेंट तथा 7,200 मीट्रिक टन पुट्टी और डिस्टेम्पर की है।
बीएसई में बर्जर पेंट्स का शेयर 234.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 235.45 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी के शेयर में 3.50 रुपये या 1.49% की बढ़त के साथ 238.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2017)
Add comment