
टाटा स्टील (Tata Steel) ने वित्त वर्ष 2016-17 के उत्पादन और बिक्री आँकड़े घोषित कर दिये हैं।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2015-16 में 9.54 मिलियन टन के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में 15% अधिक 10.94 मिलियन टन स्टील बेची। साथ ही इस वर्ष कंपनी ने 9.69 मिलियन टन बिकने योग्य स्टील के मुकाबले 11.34 मिलियन टन, 9.96 मिलियन क्रूड स्टील के मुकाबले 11.68 मिलियन टन और 10.65 मिलियन टन के मुकाबले 13.05 मिलियन टन हॉट स्टील का उत्पादन किया।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर शुक्रवार को 4.50 रुपये या 0.94% की मजबूती के साथ 482.65 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 508.45 रुपये और निचला स्तर 297.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन 01 अप्रैल 2017)
Add comment