
खबरों के कारण जो शेयर सोमवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पीवीआर, ओरिएंटल बैंक, यस बैंक और नीला इन्फ्रा शामिल हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने आधार रेट में 15 आधार अंकों की कटौती की है।
पीवीआर - कंपनी ने पुणे में एक नया मल्टीप्लेक्स खोला है।
ओरिएंटल बैंक - बैंक ने अपनी आधार दर में 15 आधार अंकों की कटौती की है।
एलेकॉन इंजीनियरिंग - कंपनी को 130 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
यस बैंक - यस बैंक ने क्यूआईपी के जरिये 4,906.65 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
नीला इन्फ्रा - कंपनी को 131.67 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने अपनी एमसीएलआर में संशोधन किया है।
मैग्मा फिनकॉर्प - कंपनी ने एनपीए की बिक्री के जरिये 1,273 करोड़ रुपये प्राप्त किये।
टाटा स्टील - टाटा स्टील की चौथी तिमाही की बिक्री में 14.4% की गिरावट आयी है।
आयशर मोटर्स - कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2016-17 में 31% की बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2017)
Add comment