
वित्त वर्ष 2015-16 के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की कुल बिक्री में वृद्धि हुई।
महिंद्रा ने वाहनों की 4,94,098 इकाई के मुकाबले 3% अधिक कुल 5,06,625 इकाइयाँ बेची। इसमें घरेलू बाजार में 2% और निर्यात में 3% की वृद्धि हुई।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर सोमवार को 1,303.90 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद 1,285.30 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,508.80 रुपये और निचला स्तर 1,141.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2017)
Add comment