
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अफ्रीका में इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए 2 समझौते किये हैं।
बैंक ने आईएलऐंडएफएस अफ्रीका इन्फ्रा, अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक और एक्जिम के साथ शेयरधारक और सब्सक्रिप्शन समझौते किये।
बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 293.15 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की कमजोरी के साथ 292.85 रुपये पर खुला। करीब 10.50 बजे बैंक के शेयर में 0.49 रुपये या 1.45% की गिरावट के साथ 291.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2017)
Add comment