
सिप्ला (Cipla) को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को अबाकावीर और लैमिउडिन गोलियों के सहमति मिली है, जो एप्जिकॉम की जेनेरिक समतुल्य है।
बीएसई में सिप्ला का शेयर 591.75 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त 598.00 रुपये पर खुला और 600.55 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.10 बजे कंपनी के शेयर में 1.75 रुपये या 0.30% की मजबूती के साथ 593.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2017)
Add comment