
पावर ग्रिड (Power Grid) ने एशियन डेवलपमेंट बैंक के साथ एक ऋण समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता क्लीन टेक्नोलॉजी फंड के रूप में 5 करोड़ डॉलर के लिए किया।
बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर 194.75 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 194.25 रुपये पर खुला। करीब 10.40 बजे यह 1.05 रुपये या 0.54% की हल्की कमजोरी के साथ 193.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2017)
Add comment