लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को कतर में 5,250 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को कतर आधारित कंपनी कहरमा ने विद्युत संचरण और वितरण के लिए यह कार्य सौंपा है।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,686.50 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट 1,685.10 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे यह 1.20 रुपये या 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 1,687.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2017)
Add comment