
टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी की प्रतिभूति आवंटन समिति ने कल हुई अपनी बैठक में 5 रुपये प्रति के 1,13,919 इक्विटी शेयरों के आवंटन का निर्णय लिया।
बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 443.25 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट 443.00 रुपये पर खुला। करीब 12.35 बजे कंपनी के शेयर में 2.50 रुपये या 0.56% की बढ़त के साथ 445.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2017)
Add comment