
इन्फोसिस (Infosys) ने पूर्वी यूरोपीय देश क्रोएशिया में अपना पहला कार्यालय और डिलीवरी सेंटर खोला है।
कार्लोव, क्रोएशिया में स्थित यह सेंटर कंपनी के यूरोप में 16 क्षेत्रों में नवीनतम है। इसके माध्यम से कंपनी क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करेगी।
बीएसई में इन्फोसिस का शेयर सोमवार के 926.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 929.80 रुपये पर खुला और 933.00 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 2.95 रुपये या 0.32% की मजबूती के साथ 929.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2017)
Add comment