यस बैंक (Yes Bank) ने संयुक्त अरब अमीरात आधारित एमिरेट्स एनबीडी के साथ करार किया है।
बैंक ने यह समझौता गैर-रिहाईशी भारतीयों (एनआरआई) को उनकी जमाओं के बदले ऋण मुहैया करने के लिए किया है। खाड़ी देशों में रह रहे एनआरआई स्थानिय करेंसी के रूप में एमिरेट्स एनबीडी से यस बैंक में विदेशी मुद्रा जमा और बाहरी फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले ऋण ले सकेंगे।
बीएसई में यस बैंक का शेयर गुरुवार को 1,628.20 रुपये पर बंद होकर आज हल्की बढ़त के साथ 1,630.00 रुपये पर खुला और 1,640.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यस बैंक का शेयर 18.20 रुपये या 1.12% की गिरावट के साथ 1,610.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 मई 2017)
Add comment