भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और फेसबुक के बीच समझौता हुआ है।
इस समझौते के तहत देश भर में 20,000 वाई-फाई- हॉट-स्पॉट स्थापित किये जायेंगे और फेसबुक अपनी एक्सप्रेस वाई-फाई सेवा के जरिये किफायती इंटरनेट सेवा उपलब्ध करेगी।
बीएसई में शुक्रवार को भारती एयरटेल का शेयर 1.25 रुपये या 0.36% की कमजोरी के साथ 344.65 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 400.65 रुपये और निचला स्तर 283.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2017)
Add comment