वकरांगी (Vakrangee) ने आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता वकरांगी केंद्रों के माध्यम से रेलवे ई-टिकट बुकिंग की पेशकश के लिए किया है।
बीएसई में वकरांगी का शेयर गुरुवार के 350.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 357.70 रुपये पर खुला और 348.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 1.55 बजे कंपनी के शेयर में 1.05 रुपये या 0.30% की हल्की गिरावट के साथ 349.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 मई 2017)
Add comment