आज ग्रेविटा इंडिया (Gravita India) के शेयर में 10% से अधिक की मजबूती आयी है।
कल कंपनी के निदेशक मंडल ने 2 रुपये प्रति वाले शेयरों पर वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 0.60 रुपये की दर से लाभांश का निर्णय लिया, जिस पर शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी बाकी है। इसके बाद ही कंपनी के शेयर में तेजी है।
बीएसई में ग्रेविटा इंडिया का शेयर सोमवार के 73.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ सीधे 52 हफ्तों के शिखर 86.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 12 बजे कंपनी का शेयर 7.85 रुपये या 10.64% की जोरदार मजबूती के साथ 81.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2017)
Add comment