आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) ने राजस्थान में अपनी 4जी इंटरनेट सेवा का विस्तार करते हुए जयपुर में भी यह सेवा शुरू कर दी है।
राज्य के भिवाड़ी, भरतपुर, चोमू, अजमेर, सीकर, अलवर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर और पुष्कर में कंपनी की 4जी इंटरनेट सेवा पहले से ही उपलब्ध है। आइडिया की ओर से कहा गया है कि जोधपुर, उदयपुर, कोटा, श्रीगंगानगर और बिकानेर में भी जल्द ही 4जी इंटरनेट शुरू किया जायेगा।
बीएसई में आइडिया सेल्युलर का शेयर मंगलवार के 87.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 87.50 पर खुला। एक दायरे में कारोबार करते रहने के बाद आइडिया का शेयर कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.10 रुपये या 1.25% की कमजोरी के साथ 86.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 मई 2017)
Add comment