क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) को वित्त वर्ष 2016-17 की आखरी तिमाही में 36.96 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में कंपनी 0.61 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। वहीं इसकी आमदनी 27.11 करोड़ रुपये से घट कर आधी 13.72 करोड़ रुपये रह गयी। क्लैरिस का सालाना स्तर पर भी इस बार लाभ हुआ। कंपनी 39.43 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में 109.92 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही।
शुक्रवार को बीएसई में क्लैरिस लाइफसाइंसेज का शेयर 3.90 रुपये या 1.14% की गिरावट के साथ 338.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 430.10 रुपये और निचला स्तर 159.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2017)
Add comment