
एसआरएफ (SRF) के जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही के मुनाफे में 15.7% की वृद्धि हुई।
कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि में 111.7 करोड़ रुपये रहा था, जो इस बार 129.2 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इसकी कुल तिमाही आय 1,183.3 से 19.7% की बढ़त के साथ 1,416.4 करोड़ रुपये रही। हालाँकि एसआरएफ का एबिटा मार्जिन 20.7% से घट कर 17.7% रह गया। शेयर बाजार में कमजोरी के बीच आमदनी और लाभ बढ़ने के बावजूद एसआरएफ के शेयर में आज भारी गिरावट आयी है। कमजोर शुरुआत के बाद करीब 10.50 बजे एसआरएफ का शेयर 4.83% की कमजोरी के साथ 1,626.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 मई 2017)
Add comment