
वोल्टास (Voltas) ने तुर्की की अर्डच बी.वी. के साथ साझा उद्यम समझौता किया है।
अर्डच बी.वी., आर्सेलिक की सहायक कंपनी है, जो तुर्की के सबसे बड़े औद्योगिक और सर्विसेज समूह केओसी ग्रुप की एक कंपनी है। साझे उद्यम में वोल्टास और अर्डच दोनों की 49-49% हिस्सेदारी होगी। इस साझेदारी से वोल्टास का शेयर अपने 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर पर पहुँच गया है। कंपनी के शेयर ने 409.75 रुपये पर बंद होकर आज 421.40 रुपये पर शुरुआत की और 451.25 रुपये 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 11 बजे यह 9.36% जोरदार मजबूती के साथ 448.10 रुपये के स्तर पर है। (शेयर मंथन, 24 मई 2017)
Add comment