
भारत फोर्ज (Bharat Forge) ने अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में भारत फोर्ज ने 207.50 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। यह पिछले की समान तिमाही में कमाये गये 165.57 करोड़ रुपये के मुनाफे से 25.32% अधिक है। इसी बीच कंपनी की कुल आमदनी 1,089.07 करोड़ रुपये से 10.67% बढ़ कर 1,205.37 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का वार्षिक लाभ 649.32 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.43% अधिक 697.59 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका वार्षिक राजस्व 7,133.68 करोड़ रुपये की तुलना में 5.83% कम 6,717.44 करोड़ रुपये रहा। बेहतर तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयर भाव पर भी दिख रहा है। बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर 1,043.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,054.75 रुपये पर खुला और करीब पौने 2 बजे 4.38% की बढ़त के साथ 1,089.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2017)
Add comment