
जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में अमारा राजा (Amara Raja) को 99.19 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
यह पिछले की समान तिमाही में कमाये गये कंपनी के 109.06 करोड़ रुपये के मुनाफे से 9.05% कम रहा। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 1,296.04 करोड़ रुपये से 17.81% बढ़ कर 1,526.99 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का वार्षिक लाभ 491.63 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.67% कम 478.49 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी वार्षिक आय 5,230.22 करोड़ रुपये की तुलना में 15.30% अधिक 6,030.63 करोड़ रुपये रही। लाभ घटने का नकारात्मक असर कंपनी के शेयर भाव पर पड़ा। बीएसई में अमारा राजा का शेयर 874.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 874.30 रुपये पर खुला और परिणामों की घोषणा के बाद 806.85 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 2.50 बजे अमारा राजा का शेयर 4.50% की कमजोरी के साथ 834.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2017)
Add comment