
जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में गुजरात गैस (Gujarat gas) ने 33.14 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया।
यह पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को हुए 71.69 करोड़ रुपये के मुनाफे से 53.77% कम है। इस अवधि में अदाणी गुजरात गैस का कुल राजस्व 1,419.85 करोड़ रुपये से 49.6% बढ़ कर 1,444.82 करोड़ रुपये रहा। इसेक अलावा कंपनी का वार्षिक मुनाफा 190.04 करोड़ रुपये से बढ़ कर 220.59 करोड़ रुपये हो गया। कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद कंपनी के शेयर भाव में आज बढ़त हुई। बीएसई में गुजरात गैस का शेयर 750.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 739.00 रुपये पर खुला, करीब पौने 11 बजे यह 0.15% की मामूली बढ़त के साथ 751.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2017)
Add comment