
टाटा ग्लोबल (Tata Global) ने जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 84.36 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया।
इसके मुकाबले कंपनी को 2016 की समान अवधि में 249.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी भी 1,598.35 करोड़ रुपये से 4.7% की बढ़त के साथ 1,676.26 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 11.8% की बढ़त के साथ 178.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 10.01% की तुलना में 10.6% रहा। इसके बाद टाटा ग्लोबल का शेयर 145.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 148.50 रुपये पर खुला। हरे निशान में रहते हुए करीब पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 2.34% की मजबूती के साथ 149.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 मई 2017)
Add comment