
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की मई बिक्री में 8.7% की वृद्धि हुई है।
कंपनी ने मई 2016 में बेची वाहनों की 5,83,117 इकाइयों के मुकाबले 2017 की समान अवधि में 6,33,884 इकाइयाँ बेचीं।
इस खबर का सकारात्मक असर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर पर पड़ा है। बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3,734.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 3,780.00 रुपये पर खुला। करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 65.50 रुपये या 1.75% की मजबूती के साथ 3,800.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2017)
Add comment