
जनवरी-मार्च 2017 में गेल (GAIL) ने 260.16 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसके मुकाबले कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 68.73% अधिक 832.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था। इस दौरान गेल की कुल आमदनी 12,021.92 करोड़ रुपये से 20.12% बढ़ कर 14,441.80 करोड़ रुपये हुई। गेल का वार्षिक शुद्ध लाभ भी 1,874.39 करोड़ रुपये के मुकाबले 80% की बढ़त के साथ 3,373.92 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में गेल का शेयर 408.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 412.80 रुपये पर खुला और लगातार नीचे गिरा। 401.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसलने के बाद 1.10 बजे कंपनी का शेयर 5.55 रुपये या 1.36% की कमजोरी के साथ 402.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2017)
Add comment