
बर्जर पेंट्स (Berger Paints) ने साबू कोटिंग्स की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है।
कंपनी ने यह खरीदारी सौदा 81.77 करोड़ रुपये में किया है, जिससे साबू कोटिंग्स बर्जर पेंट्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गयी है। आज बीएसई में बर्जर पेंट्स का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में सपाट 251.55 रुपये पर ही खुला और 254.00 रुपये तक चढ़ा। करीब 12.20 बजे कंपनी का शेयर 0.65 रुपये या 0.26% की हल्की गिरावट के साथ 250.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जून 2017)
Add comment