
आज जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में जी एंटरटेनमेंट के डिजिटल व्यापार को मजबूत करने के लिए सहायक कंपनी इंडिया वेबपोर्टल की शेष 49% हिस्सेदारी और टैगोस डिजाइन की 12.50% हिस्सेदारी अधिग्रहित करने का निर्णय लिया गया। ये दोनों सौदे कुल 3.32 करोड़ डॉलर में किये जायेंगे।
बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर सपाट 519.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 522.00 रुपये पर खुला और 527.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में जी एंटरटेनमेंट का शेयर 1.65 रुपये या 0.32% की बढ़त के साथ 521.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 जून 2017)
Add comment