सन फार्मा (Sun Pharma) की सहायक कंपनी को एक नयी दवा के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की सहमति प्राप्त हो गयी है।
कंपनी को जेनेरिक जेटिया टैबलेट के लिए मंजूरी मिली है, जिसका इस्तेमाल खून में कोलेस्ट्रॉल कम करने हेतू किया जाता है।
आज बीएसई में सन फार्मा का शेयर 533.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 549.95 रुपये पर खुला और 551.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.37 बजे कंपनी के शेयर में 5.85 रुपये या 1.10% की मजबूती के साथ 539.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 जून 2017)
Add comment