
हैवेल्स इंडिया (Havells India) 150 करोड़ रुपये मूल्य के वाणिज्यिक पत्र जारी करेगी।
कंपनी ने इन वाणिज्यिक पत्रों को यूटीआई म्यूचुअल फंड को जारी करने की जानकारी बीएसई को दी है।
इस बीच बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर गुरुवार के 487.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 489.30 रुपये पर खुला। पौने 10 बजे हैवेल्स का शेयर एक उछाल के साथ 495.45 रुपये के स्तर पर पहुँच गया। करीब सवा 12 बजे यह 3.90 रुपये या 0.80% की मजबूती के साथ 491.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जून 2017)
Add comment