
एनटीपीसी (NTPC) ने 225 मेगावाट की नयी परियोजना का शुभारंभ कर दिया है।
कंपनी ने मंदसौर सौर ऊर्जा परियोजना की 250 मेगावाट में से 225 मेगावाट का संचालन आरंभ किया, जिससे एनटीपीसी की सौर ऊर्जा परियोजनाओं की कुल क्षमता 845 मेगावाट और कंपनी की कुल क्षमता 44,419 मेगावाट हो गयी है।
शुक्रवार को बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 0.85 रुपये या 0.53% की बढ़त के साथ 160.25 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 177.80 रुपये और निचला स्तर 139.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 जून 2017)
Add comment