लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को एनएचपीसी ने एक ईपीसी ठेका दिया है।
287 करोड़ रुपये मूल्य के ठेके के तहत कंपनी को तमिलनाडु में 50 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना करनी है। इस बीच लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 1,750.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 1,760.30 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे यह 0.85% की मजबूती के साथ 1,765.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 जून 2017)
Add comment