एनटीपीसी (NTPC) ने चालू वित्त वर्ष में 250 अरब युनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य तय किया है।
कंपनी ने ऊर्जा मंत्रालय के प्रदर्शन समझौते के तहत तय किये गये लक्ष्य में 79,280 करोड़ रुपये का राजस्व भी प्राप्त होगा। पीएसयू होने के साथ ही एनटीपीसी 51,635 मेगावाट स्थापित क्षमता के साथ भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी है। ऊधर बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 158.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले सपाट 159.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने बजे यह 0.44% की तेजी के साथ 159.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 जून 2017)
Add comment