
हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) रूसी तेल क्षेत्रों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए वार्ता में शामिल हो गयी है।
कंपनी आर्कटिक क्षेत्र में रूस के वैंकोर क्ल्स्टर तेल क्षेत्रों में 49% हिस्सेदारी खरीदने के लिए काफी उत्सुक है। इससे पहले ओएनजीसी की सहायक कंपनी ओएनजीसी विदेश ने सुजुनस्कॉय, टैगुलस्कॉय और लोडोश्नॉय क्षेत्रों में हिस्सेदारी के लिए करार किया था।
इस दौरान आज हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर 508.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में 511.90 पर खुला है। बीएसई में करीब 10.20 बजे कंपनी का शेयर 11.40 रुपये या 2.24% की गिरावट के साथ 496.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 जून 2017)
Add comment