सन फार्मा (Sun Pharma) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के साथ समझौता किया है।
समझौते के तहत सन फार्मा जीका, डेंगू और चिकगुनिया के इलाज वाली दवाइयों का उत्पादन करेगी, जबकि एनआईवी उनकी जाँच करेगा। सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत स्वदेशी मेडिकल उत्पादों को बढ़ावा देना भी इस समझौते का लक्ष्य है। इससे पहले सन फार्मा ने संयुक्त वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार के आयोजन के लिए इंडियन काउसिंल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ हाथ मिलाया था। बीएसई में सन फार्मा का शेयर शुक्रवार को 543.95 रुपये पर बंद हुआ था, जो आज 544.60 रुपये पर खुला और 549.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.40 बजे यह 0.58% की गिरावट के साथ 540.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 जून 2017)
Add comment