
आईटीसी (ITC) ने 1 रुपये प्रति वाले 47,82,200 सामान्य शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत विकल्पधारकों द्वारा विकल्पों के प्रयोग पर ये शेयर आवंटित किये। बीएसई में आईटीसी का शेयर 311.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 311.20 रुपये पर खुला और 318.50 रुपये के स्तर तक बढ़ा। करीब पौने 12 बजे आईटीसी का शेयर 5.80 रुपये या 1.86% की बढ़त के साथ 317.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 जून 2017)
Add comment