
जून 2016 के मुकाबले जून 2017 में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की कुल बिक्री में 8% गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी की कुल बिक्री (निर्यात+घरेलू) 39,009 इकाई से घट कर 35,716 इकाई रह गयी। कंपनी के वाहनों का निर्यात 4,020 इकाई से 54% गिर कर 1,855 इकाई और घरेलू बिक्री 34,989 इकाई से 3% कम 33,861 इकाई रही।
शुक्रवार को बीएसई में महिंद्रा का शेयर 8.10 रुपये या 0.60% की गिरावट के साथ 1,347.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,508.80 रुपये और निचला स्तर 1,141.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2017)
Add comment