वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में अतुल ऑटो (Atul Auto) की कुल बिक्री 18% बढ़ी।
कंपनी ने 7,606 वाहनों के मुकाबले इस बार 8,974 वाहन बेचे। हालाँकि जून 2016 के मुकाबले जून 2017 में इसके वाहनों की बिक्री 3,339 इकाई से 1.53% घट कर 3,288 इकाई रह गयी।
शुक्रवार को बीएसई में अतुल ऑटो का शेयर 1.10 रुपये या 0.28% की गिरावट के साथ 395.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 512.00 रुपये और निचला स्तर 389.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2017)
Add comment