
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपनी आधार और बीपीएलआर दरों में 10 आधार अंकों की कटौती कर दी है।
बैंक ने आधार दर 9.60% से घटा कर 9.50% और बीपीएलआर 13.90% से घटा कर 13.80% प्रतिवर्ष कर दी है। यह नयी दरें 1 जुलाई से लागू हो चुकी है। बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर शुक्रवार के 161.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ आज 163.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे बैंक का शेयर 2.25 रुपये या 1.40% की मजबूती के साथ 163.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2017)
Add comment