
एनबीसीसी (इंडिया) ने एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनबीसीसी इंटरनेशनल की स्थापना की है।
इस पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी के जरिये एनबीसीसी विदेशों में निर्माण, रियल एस्टेट और परियोजना प्रबंधन परामर्श कारोबार का संचालन करेगी। इस बीच बीएसई में एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर ने 205.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 205.90 रुपये पर शुरुआत की। करीब सवा 10 बजे यह शेयर 1.00 रुपये या 0.49% की गिरावट के साथ 204.90 रुपये पर कारोबार चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2017)
Add comment