
बायोकॉन (Biocon) को फ्रांसीसी नियामक एएनएसएम से जीएमपी (Good Manufacturing Practice) स्वीकृति मिल गयी है।
कंपनी को जीव विज्ञान औषधि पदार्थ संयंत्र के लिए मंजूरी मिली है, जिसका दोबारा परीक्षण किया जायेगा। उधर बीएसई में कंपनी के शेयर में कमजोरी आयी है।
बायोकॉन का शेयर बीएसई में 337.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 328.00 रुपये पर खुला है। करीब 9.50 बजे यह 14.95 रुपये या 4.44% की कमजोरी के साथ 322.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2017)
Add comment