
भारत की सबसे बड़ी ईंधन रिटेलर इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने कार्बन रीसाइक्लिंग कंपनी लैन्जाटेक से 350 करोड़ रुपये मूल्य का समझौता किया है।
करार के तहत इंडियन ऑयल की पानीपत स्थित रिफाइनरी में गैस-टू-बायोइथानॉल उत्पादन सुविधा वाली दुनिया की पहली रिफाइनरी का निर्माण किया जायेगा।
बीएसई में इंडियन ऑयल का शेयर 382.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 385.10 रुपये पर खुला है। करीब 10.40 बजे यह शेयर 0.85 रुपये या 0.22% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 381.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2017)
Add comment