टाटा स्टील (Tata Steel) की यूके में स्थित इकाई ने लिबर्टी हाउस ग्रुप के साथ समझौता किया है।
टाटा स्टील यूके ने यह समझौता हार्टलेपूल में 42 इंच और 84 इंच के पाइप मिलों की बिक्री के लिए किया है। कंपनी के पास इस सौदे के बाद हार्टलेपूल में 1 मिल रह जायेगी, जिसमें 20 इंच वाली ट्यूबों का उत्पादन होता है।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 559.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 559.25 रुपये पर खुला और 555.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में यह शेयर 2.15 रुपये या 0.38% की कमजोरी के साथ 557.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2017)
Add comment