
प्रमुख फार्मा कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकन अकेडमी ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी (American Academy Of Opthamalogy) के साथ हाथ मिलाया है।
इस समझौते के अंर्तगत भारत में निरंतर नेत्र विज्ञान की शिक्षा को बढ़ाने और सुधारने के प्रयास किये जायेंगे। साथ ही इस साझेदारी के जरिये देश में 3,000 नेत्र रोग विशेषज्ञों के तैयार किये जाने की उम्मीद है। बीएसई में कंपनी का शेयर बुधवार के 1,139.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह तेजी के साथ 1,169.00 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 3.25 रुपये या 0.29% की बढ़त के 1,142.60 साथ रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2017)
Add comment