
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी नयी यात्री वाहक जीतो मिनीवैन को बाजार में पेश कर दिया है।
26 किमी प्रति लीटर माइलेज वाली मिनीवैन परिवहन के शहरी और अर्ध-शहरी मोड के लिए सबसे बेहतर है। इसकी कीमत 3.45 लाख रुपये (बीएस IV डीजल वेरिएंट के लिए एक्स-शोरूम मुम्बई) तय की गयी है। ये वाहन 2 बॉडी शैप, हार्ड टॉप और सैमी हार्ड टॉप, तथा 3 ईंधन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनमें डीजल, पेट्रोल और सीएनजी शामिल हैं। साथ ही इस वाहन में डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन लगा हुआ है जो अधिकतम 16 एचपी की उर्जा पैदा करता है।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 1,370.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,372.00 रुपये पर खुला और 1,382.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.55 बजे यह शेयर 9.30 रुपये या 0.68% की मजबूती के साथ 1,380 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2017)
Add comment