
प्रमुख मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) ने चार्टर विमान सेवा कंपनी फ्लाई बाय वायर की शेष 51% हिस्सेदारी भी खरीद ली है।
कंपनी ने पिछले साल मार्च में फ्लाई बाय वायर की पूरी हिस्सेदारी 61.25 करोड़ रुपये में अधिग्रहित करने का ऐलान किया था, जिसमें से 49% का हस्तांतरण इसी साल मई में हुआ। इसके साथ ही फ्लाई बाय वायर, जी एंटरटेनमेंट की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गयी है। उधर बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर 530.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 530.20 रुपये पर खुला और 545.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 11.10 बजे यह शेयर 14.65 रुपये या 2.76% की मजबूती के साथ 545.40 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2017)
Add comment