प्रमुख एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन कंपनी वोल्टास (Voltas) ने आज अपने तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये।
वोल्टास पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में हुए 160 करोड़ रुपये के मुकाबले 2017 की समान अवधि में 18% अधिक 188 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही। इस दौरान कंपनी की कुल आय 1,845 करोड़ रुपये से 6% बढ़ कर 1,962 करोड़ रुपये रही। इसी अवधि में वोल्टास का इलेक्ट्रो-मैकेनिकल परियोजना और सर्विसेज का राजस्व 580 करोड़ रुपये की तुलना में 661 करोड़ रुपये रहा। । उधर बीएसई में वोल्टास का शेयर 532.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 536.10 रुपये पर खुला। 554.50 रुपये का 52 हफ्तों का उच्च स्तर छूने के बाद करीब 3.05 बजे कंपनी के शेयर में 10.60 रुपये या 1.99% की मजबूती के साथ 543.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2017)
Add comment