
साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में टाटा स्टील (Tata Steel) का शुद्ध मुनाफा 345% अधिक रहा।
पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में हुए 209.43 करोड़ रुपये के मुकाबले इसका मुनाफा 933 करोड़ रुपये रह गया। वहीं कंपनी का राजस्व 25,896.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 19.6% बढ़त के साथ 30,973 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका एबिटा मार्जिन 12.6% की तुलना में 16.1% और एबिटा 51.9% की बढ़त के साथ 4,974 करोड़ रुपये रहा। बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 600.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 611.00 रुपये पर खुला और 622.15 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर को छुआ। करीब 9.40 बजे कंपनी का शेयर 21.05 रुपये या 3.51% की बढ़त के साथ 621.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2017)
Add comment