टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुँच गया है।
टाटा मोटर्स इस समय सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर सबसे कमजोर शेयर है। कंपनी के शेयर में गिरावट इसके कमजोर तिमाही नतीजों के कारण जारी है, जिनमें इसका तिमाही लाभ 16.8% और राजस्व 9.6% घटा। बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 416.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 399.90 रुपये पर खुला और 386.25 रुपये तक गिरा। करीब पौने 11 बजे यह 28.35 रुपये या 6.80% की कमजोरी के साथ 388.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2017)
Add comment