
भारत फोर्ज (Bharat Forge) को रक्षा मंत्रालय से 201.60 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
इसके तहत कंपनी सरकार को 2 सालों के भीतर 1,050 डुअल तकनीकी जाँच उपकरणों की आपूर्ति करेगी, जिनका निर्माण भारत में किया जायेगा। उधर बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर 1167.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 1,175.00 रुपये पर खुला और 1,198.80 रुपये तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे इसमें 3.55 रुपये या 0.30% की बढ़त के साथ 1,171.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2017)
Add comment