
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, गेल, स्पाइसजेट, गोदरेज इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी शामिल हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - एसबीआई आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगा।
गेल - कंपनी का तिमाही मुनाफा 23.2% घट कर 1,025.6 करोड़ रुपये रह गया।
सन फार्मा - प्रमुख दवा कंपनी आज अपने तिमाही वित्तीय परिणाम घोषित करेगी।
स्पाइसजेट - स्पाइसजेट का तिमाही शुद्ध लाभ 149 करोड़ रुपये के मुकाबले 172.7 करोड़ रुपये रहा।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ऑफ बड़ौदा आज अपने तिमाही वित्तीय नतीजे प्रस्तुत करेगा।
इंडियन ओवरसीज बैंक - बैंक को अप्रैल-जून तिमाही में 499.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
गोदरेज इंडस्ट्रीज - गोदरेज इंडस्ट्रीज आज अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करेगी।
गुजरात गैस - गुजरात गैस का शुद्ध मुनाफा 74.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 104.3 करोड़ रुपये रहा।
राजेश एक्सपोर्ट्स - राजेश एक्सपोर्ट्स आज अपने अप्रैल-जून के वित्तीय परिणाम पेश करेगी।
मारुति सुजुकी - मारुति सुजुकी मार्च 2018 तक 150 इस्तेमाल कारों के आउटलेट खोलेगी। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2017)
Add comment